Aaj Ki Kiran

नकल विरोधी कानून बनाने पर पूर्व विधायक चीमा ने की सीएम धामी की सराहना

Spread the love



काशीपुर। भाजपा के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा है कि विभिन्न परीक्षाओं में होने वाले भ्रष्टाचार के प्रति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नकल विरोधी कानून बनाकर और उसे अमलीजामा पहनाकर अति सराहनीय कार्य किया है। इससे जहां नकल कारोबारी जेल जाएंगे, वहीं भ्रष्टाचार पर भी करारी चोट पड़ेगी। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि नकल विरोधी कानून बनने और लागू होने से उत्तराखंड में आमजन, खासकर युवाओं का विश्वास भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर और बढ़ा है, क्योंकि आज तक कोई सरकार यह कानून नहीं बना सकी। श्री चीमा ने कहा कि रविवार को पूरी चैकसी के साथ लेखपाल भर्ती परीक्षा कराकर राज्य सरकार ने सफल परीक्षा कराने का संदेश दिया है, इससे प्रदेश में ईमानदारी का माहौल बनेगा और प्रशासन में ईमानदारी व तेजी से जिम्मेदारी निभाने की भावना बनेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में अविरल बह रही विकास की गंगा का जिक्र करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी विकास की प्रबल पक्षधर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *