Aaj Ki Kiran

नकली सीमेंट की फैक्ट्री के बाद पुलिस ने पकड़ी नकली मोबिल ऑयल बनाने की दुकान

Spread the love



🔸काफी मात्रा में नकली मोबिल ऑइल व नकली मोबिल ऑयल बनाने की सामग्री बरामद।

ऊधमसिंह नगर। दिलीप कुमार इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ब्रॉड एडी एंड रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड स्ट्रोल ऑयल लुब्रिकेंट कंपनी द्वारा कोतवाली बाजपुर पुलिस को सूचना दी कि बाजपुर नि0 शकीर कादिर सिद्धकी पुत्र द्वारा अपनी दुकान पर नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल को बनाने और बेचने का कार्य किया जा रहा है।
जिस पर बाजपुर पुलिस द्वारा उक्त दुकान पर छापेमारी की गई तो दुकान चला रहा व्यक्ति शकीर फरार हो गया। दुकान खुली होने पर दुकान को चेक किए जाने निम्न सामग्री प्राप्त हुई।
नकली मोबिल ऑयल के 5 ड्रम 210 लीटर, 1 फुल सेट ऑयल लुब्रिकेंट मशीन, एक सेट सील मशीन, एक बोतल कलर लिक्विड, 500 पीस कैस्ट्रोल के डिब्बे, 764 पीस कैप, 15 पीस कैस्ट्रोल सीआरबी प्लस के 1 लीटर के भरे हुए, दो पीस खाली डब्बे, सीआरबी प्लस के 1 लीटर के भरे हुए, सीआरबी प्लस के 7.5 लीटर बाकेट, कैपलॉक 1530पीस, बारकोड स्केनर 787 पीस, डबल स्टीकर 207 पीस, सिंगल स्टीकर 305 पीस, कैप सील 95 पीस बरामद हुए। इस पर नकली ऑयल बनाने वाले के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *