नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 कट्टे खाली बरामद
सुल्तानपुर पटटी। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर कनौरी क्षेत्र के छोई मार्ग स्थित एक गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 कट्टे खाली बरामद हुए। पुलिस ने फैक्टरी में काम कर रहे छह लोगों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गोदाम में नकली सीमेंट बनाने की फैक्टरी चल रही थी। मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 कट्टे खाली बरामद हुए हैं। छह लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि जिस गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्टरी चल रही थी वह कनौरी निवासी अकबरी बेगम के नाम है। दो महीने पहले ही गोदाम गदरपुर के गांव नारायणपुर निवासी अरविंद को किराए पर दिया गया है। बरामद कट्टों पर अल्ट्राटेक अंकित मिला है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि कंपनी के कट्टे कहां से आए। पुलिस को ओम साईं टाइल्स के नाम से खराब हो चुके डैमेज सीमेंट से नकली सीमेंट बनाने की जानकारी मिली थी। बताते हैं कि इसी गोदाम को यूपी के फर्रुखाबाद निवासी रोशन लाल ने आठ महीने पहले टाइल्स बनाने का कार्य करने के लिए किराए पर लिया था। रोशन लाल ने बाद में अपना काम बंद कर दिया था। इस मौके पर सीओ भूपेंद्र भंडारी, सीओ आपरेशन अनुशा भडोला, कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसओजी प्रभारी भारत सिंह मौजूद रहे। इधर बता दें कि बन्नाखेड़ा क्षेत्र में दो साल पहले भी नकली सीमेंट की फैक्टरी पकड़ी जा चुकी है।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनमें अरविंद पाल निवासी नारायणपुर दोहरिया थाना गदरपुर, विनोद लेखराज सिंह निवासी बरीराई थाना गदरपुर, अमर सिंह निवासी बरीराई थाना गदरपुर, इकबाल निवासी मोतियापुर थाना गदरपुर, फरीद निवासी परमानन्दपुर थाना आईटीआई, इस्लाम निवासी हकीमगंज, स्वार, जिला रामपुर, यूपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद माल मे 210 कट्टे सीमेंट एक्सपायर्ड अल्ट्राटेक,185 कट्टे सीमेंट तैयारशुदा अल्ट्राटेक (मिलावटी), 818 कट्टे खाली अल्ट्राटेक सीमेंट, एक वाहन टाटा 410, दो इलेक्ट्रानिक तराजू, दो लोहे की बड़ी कीप (सीमेंट भरने की), एक लोहे की जाली सीमेंट छानने के लिए सीमेंट के डेलों की पीसने के लिए एक दुरमुट, चाकू, वाईपर, लोहे की कुन्डी, लोहे का स्टैंड, तसले, दो मोटरसाइकिल मिली।