Aaj Ki Kiran

नकली गुटखा व सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, 3 गिरफ्तार

Spread the love


-विभिन्न कम्पनियों के गुटखा रैपर व पान मसान बरामद
-सिंगल यूज प्लास्टिक का होता मिला उत्पादन



काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस ने नकली गुटखा व सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए नवनियुक्त सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार जनपद में स्थित कबाड की दुकानों की चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एसपी काशीपुर चन्द्र मोहन सिंह के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में एसआई राजेन्द्र प्रसाद, भूमिका पाण्डे व कां. सुमित कुमार द्वारा ग्राम बसई, इस्लाम नगर में चैकिंग अभियान के दौरान इस्लाम नगर, बसई की ओर जाने वाली सड़क की बांयी तरफ स्थित एमएस प्लास्टिक फैक्ट्री को चैक किया तो गोदाम के पहले कमरे के पीछे एक बड़े कमरे में पॉलीथिन बनाने की फैक्ट्री चल रही थी तथा फैक्ट्री में प्लास्टिक का पूरा रोल अलग-अलग मशीनों में फीड था। पास ही रखे कुछ खुले कट्टों में तैयार पॉलीथिन थैली तथा कुछ कट्टे सील पैक किये हुये रखे थे। पुलिस टीम ने दूसरे कमरे के अन्दर जाकर देखा तो उसमे रजा चौधरी पुत्र फरमान अली निवासी ग्राम बसई, इस्लामनगर, थाना कुण्डा व उसके दो साथियों क्रमश जयपाल सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम कुआंखेड़ा, थाना डिलारी, जिला मुरादाबाद व शानेआलम पुत्र शफीक निवासी चाँदखेड़ी, थाना डिलारी, जिला मुरादाबाद द्वारा अलग-अलग कम्पनियों के रेपर लगाकर नकली गुटखा ;दिलबाग, रावल पान मसाला, डीबी रॉयल पान मसाला, गगन पान मसाला महापैक, गगन जर्दा पान मसाला, मधु बहार पान मसाला, तानसेन, ब्ल्यूज पान मसालाद्ध बनाने की फैक्ट्री चलायी जा रही थी। उक्त नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री के अन्दर गुटखा बनाने का सामान जिसमें पान मसाला जर्दा 5.400 किलोग्राम, गुटखे का तम्बाकू मसाला लगभग 21 किलोग्राम, सफेद गुटखा मसाला पाउडर 3.300 किलोग्राम, दिलबाग रॉयल पान मसाला 675 पैकेट सील्ड, डीबी रॉयल पान मसाला 424 पैकेट, डीबी च्वीइंग टोबाको जर्दा मसाला 2522 पैकेट, गगन जर्दा पैकेट 493 पैकेट, गगन जर्दा फुल पैकेट सील्ड 3300 पैकेट, मधु बहार खाली रेपर कुल 5,900 किलोग्राम, बीडी यलो पान मसाला रैपर 02 बंडल कुल 30 किलो ग्राम, मधु बहार पान मसाला रेपर 02 बंडल 14.500 किलो ग्राम, गगन पान मसाला रेपर 12 किलो ग्राम, दिलबाग रायल पान मसाला रेपर 07 बंडल मेें 80 किलो ग्राम, तानसेन पान मसाला रेपर 02 बंडल 25 किलो, गगन पान मसाला रेपर 02 बंडल 50 किलोग्राम, गगन सुगन्धित जर्दा रेपर 03 बंडल मेे 34.700 किलो ग्राम व सफेद पारदर्शी पन्नी के 09 बंडल मे वजन लगभग 8.500 किलो ग्राम व एक गुटखा बनाने वाली बड़ी मशीन व एक रेपिंग मशीन व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जब बरामद सामान के बारे मे फैक्ट्री मेे मौजूद व्यक्तियोे से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया कि हम लोग इस फैक्ट्री मे नकली गुटखा बनाते हैे और तैयार गुटखे के माल को अलग-अलग कंपनियों के रेपरों में भर कर सस्ते दामो में असली के रूप मे बेच देते हैं। मौके पर बरामद कच्चा माल व पैकेटों में सील बन्द माल की परीक्षण हेतु इस क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक पवन कुमार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत बरामद कच्चे माल को परीक्षण हेतु नमूना माल लिया गया है। पकड़े गये तीनों अभियुक्तगणों से गुटखा बनाये जाने के संबंध मे लाईसेंस तलब किया तो दिखाने से नाकाम रहे। अभुयुक्तगणों के उनके जुर्म धारा 420, 272, 273, 482, 483,120 बी आईपीसी व 63/65 कापीराईट एक्ट 1957 के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है। चूंकि एमएस प्लास्टिक फैक्ट्री में सिंगल यूज प्लास्टिक की पन्नियों का भी उत्पादन किया जा रहा था। जबकि सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियमानुसार प्रतिबंध एवं प्रतिषेध किया गया है। ऐसी स्थिति में आवश्यक कार्यवाही हेतु मौके पर नायाब तहसीलदार राकेश कुमार को बुलाया गया था। उनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली एमएस प्लास्टिक फैक्ट्री को सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, भूमिका पाण्डे, कां. सुमित कुमार तथा कां. चालक विनोद काम्बोज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *