काशीपुर। सलीम खान पुत्र रफीक निवासी हाट जिला कूल्लू का निवासी है। उसका दिल्ली दरबार नाम से मंडी जिले में होटल का व्यवसाय और अनार का बगीचा है। वह अपने बगीचे में अनार तोड़ने के लिए मजदूरों को रखता है। काशीपुर के दो व्यक्ति भी उसके बगीचे में अनार तोड़ने के दौरान मजदूरी करते हैं। काशीपुर के पंजाबी सराय निवासी अमन तथा मंझरा निवासी रोहिल बीती 1 सितंबर को उसके पास गये थे। दोनों को रात में उसने अपने यहाँ एक कमरे में ठहराया। सुबह दोनों व्यक्ति कमरे के बाहर से कुंडा लगाकर फरार हो गये। उस कमरे में सलीम के दो भाई व दो लड़के भी रात में सोये हुए थे। सुबह जब वह उठे तो कमरा बाहर से बंद था। उन्होंने शोर मचाकर दरवाजा खुलवाया। कमरे के भीतर एक बैग में एक लाख तीस हजार रूपये व दो मोबाइल रखे थे जिन्हें लेकर वह दोनों फरार हो गये। इस सिलसिले में सलीम आज काशीपुर पुलिस के पास पहुंचा और उन दोनों युवकों की तलाशने की मांग की।