काशीपुर। घर में रखी नकदी व जेवर लेकर एक विवाहिता फरार हो गई। पति ने पुलिस ने को तहरीर सौंप उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी। ग्राम महुआखेड़ा गंज के मोहल्ला शक्तिनगर चैराहा निवासी सुनील कुमार पुत्र मुन्ना लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 1 अक्टूबर को उसकी 35 वर्षीय पत्नी सोनू घर से बिना बताये कहीं चली गई। इस दौरान उसकी पत्नी घर में रखी नकदी व जेवरात भी अपने साथ ले गई। कहा कि उसने अपनी पत्नी को हरसंभव जगह तलाश किया परंतु उसका कोई पता नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।