काशीपुर। सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाती पुलिस ने एक और सटोरिये को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में मिल रही अवैध सट्टे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेशानुसार उप निरीक्षक धीरेंद्र परिहार व कांस्टेबल प्रेम कनवाल ने मुखबिर की सूचना पर मौहम्मद अहसान पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी मोहल्ला काजीबाग को सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया है। उसके पास सट्टा पर्ची, पेन-कापी और 4550 रुपए नकद बरामद हुए। सटोरिये के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।