Aaj Ki Kiran

नए साल के स्वागत के लिए सरोवर नगरी पूरी तरह सज-धजकर जगमगाया

Spread the love

नए साल के स्वागत के लिए सरोवर नगरी पूरी तरह सज-धजकर जगमगाया

नए साल के स्वागत के लिए सरोवर नगरी पूरी तरह सज-धजकर जगमगाया
नए साल के स्वागत के लिए सरोवर नगरी पूरी तरह सज-धजकर जगमगाया

नैनीताल। नए साल के स्वागत के लिए सरोवर नगरी ;नैनीतालद्ध पूरी तरह सज-धजकर जगमगा उठी है। नैनीताल के घर, होटल, बाजार और प्रमुख पर्यटन स्थल रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन हैं। बाहर से आये सैलानी झील के किनारे टहलते हुए इस खूबसूरत दृश्य का आनंद ले रहे हैं। होटल एसोसिएशन की ओर से मालरोड को पेड़ों पर रंगीन लाइटें और मालाएं लगाई गई हैं। शाम को जब ये सभी जलती हैं, तो दुल्हन की तरह नैनीताल सजा दिखाई देता है और इसका प्रतिबिंब नैनीझील के पानी में भी साफ दिखाई देता है। नए साल के जश्न को और यादगार बनाने के लिए म्यूजिक सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए होटल एसोसिएशन ने हीटर लगाने का प्रबंध भी किया है, वहीं नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। ताकि पर्यटकों को ठंड से राहत मिल सकें।