अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ठाकुरद्वारा इकाई के शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर नई पेंशन योजना में जबरदस्ती कटौती करने के विरोध में व पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया l जिसमें अधिकांश शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सम्मिलित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाया l मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता को सौंपा गया I ज्ञापन में कहा गया कि नई पेंशन योजना में जबरदस्ती कटौती की जा रही है I जो असंवैधानिक है | वही पुरानी पेंशन बाली की मांग लगातार शिक्षक संघ करता चला रहा है । उसके बावजूद भी जबरदस्ती वेतन रोके जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं | यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही व्यवहार किया जा रहा है I यह योजना 1 अप्रैल 2005 में लागू की गई थी | जोकि स्वैच्छिक है । 17 वर्षो के बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है I जिससे प्रदेश के बेसिक शिक्षकों में उस व्याप्त है । नियंत्रक के तानाशाही आदेशों को निरस्त कराने की मांग की है I ज्ञापन मे कहा है कि उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश कि लाखों शिक्षकों की मांगों को न्याय हित में देखते हुए नियंत्रक दिए गए आदेशों को तत्काल निरस्त किया जाए । 1 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन हाल की जाय | राकेश कुमार , आलोक कुमार, देवेश कुमार, चंद्र कुमार, हरपाल सिंह, चंद्रवीर सिंह, अर्चना शर्मा, रिंकी, हरिओम सिंह आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया l
