नंदा अष्टमी के पर्व पर आज नटराज नृत्य कला केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया , प्रथम पूज्य गणपति महाराज पर वैष्णवी , द्रष्टि, तानिया, स्कंदा आदि ने प्रस्तुति दी। वामा शर्मा, सुहानी शर्मा , रक्षिता, लावन्या, तपस्विनी, दिव्यांशी और प्रीयांशी ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका पर प्रस्तुति दी। ऋषिका , ख्याति, आराध्या, प्रनवी, पलक ,तन्वी , प्राची ,आभा ने जय जय बोला जय भगवानी नंदा पर सुंदर नृत्य किया , निर्देशिका वन्दना शर्मा के नृत्य संयोजन में श्री राम की शक्ति पूजा का मंचन हुआ , साथ ही डा॰ एम के शर्मा द्वारा आज हिंदी दिवस के महत्व के बारे में सभी बच्चों को जानकारी दी ।