काशीपुर। ऑन लाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से लाखों रूपये निकालने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम उटिडा तल्ला, पोस्ट नैनीडांडी, पौड़ी गढ़वाल निवासी साक्षी रावत पुत्री शीशपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 12 अप्रैल को अज्ञात द्वारा उसके खाते से डेढ़ लाख रूपये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। वहीं मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजीडेंसी निवासी नितिन कपाही पुत्र सत्यपाल कपाही ने तहरीर देकर कहा कि बीती 5 मई को उसके व उसकी पत्नी के खाते से करीब पौने दो लाख रूपये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।