काशीपुर। समर स्टडी हाॅल राईजिंग स्टार्स विद्यालय गढ़ीनेगी मंे स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसकी थीम ‘स्पार्कलस’ थी। प्रोग्राम में नर्सरी से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजेन्द्र चैधरी अध्यक्ष उत्तराखण्ड एथलेटिक संघ उत्तराखण्ड, स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह, स्कूल डायरेक्टर शशांक कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवल्लित कर किया।
इस दौरान बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम मे बच्चो ने वी आर द एंजेल, स्वाग से स्वागत, हमारो उत्तराखण्ड, बाॅलीवुड जज्बा, रंग ए हरियाणा, फाइव लिटिल मंकी, लाईफ आफ सोलजर, बीट आॅफ द फ्लोर, डाडिया धूम, सालसा, हवा हवाई , इण्डिया वाले, फन्क फुसन, जश्न ए पंजाब, आदि प्रस्तुति प्रस्तुत की। अनेकों नृत्य नाटिकाओं के द्वारा समाज मे एकता और अखण्डता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि श्री चैधरी ने बच्चो मंे विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टडी हाॅल मे पढ रहे सभी छात्रो को यह संदेश दिया कि वह कठिन परिश्रम लगन से आसमान की बुलंदियो को छू सकते हैं। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चों के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने मे किये गये कार्यो की सराहाना की। इस अवसर पर अर्पण शर्मा प्रधानाचार्य समर स्टडी हाॅल गल्र्स स्कूल, सचिन बाठला प्रधान प्रतिनिधि गढीनेगी, श्रीमती नीलम अरोरा पूर्व प्रधान, चिमन लाल चावला, रविन्द्र कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, मानसी कालरा, दीक्षा आर्य, दीपिका सेठी , श्रेया वर्मा, प्रभा वर्मा, विनोद, प्रशान्त कुमार, सुमित बिष्ट, विकास शर्मा तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद था।