काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिवाजी शाखा का वार्षिकोत्सव आज बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच पंत पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उत्सव की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सबसे बुजुर्ग स्वयंसेवक जगदीश द्वारा करी गई। इस दौरान प्रांत सह संपर्क प्रमुख डॉ. अक्षय कुमार, अकाश गर्ग डॉ. महेश, संजय, आदर्श, लवेंद्र, कपिल, गुरविन्दर, अमित, ईश्वर, दीपक, अजय, राजीव, महेन्द्र, मंगल, राकेश, चंदन, सुधीर आदि आदि उपस्थित रहे।