Aaj Ki Kiran

धूमधाम से मनाया गया समर स्टडी हॉल का वार्षिकोत्सव जलसा

Spread the love



काशीपुर। कुण्डेश्वरी स्थित समर स्टडी हॉल विद्यालय में स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘जलसा’ मनाया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ;आईएएसद्ध महानिदेशक सूचना एवं प्रसारण विभाग तथा शिक्षा विभाग एवं विशिष्ट अतिथि जय भारत सिंह अपर जिला अधिकारी ऊधम सिंह नगर, स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चों के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने में किये गये कार्याे की सराहाना की। मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने बच्चो में विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टडी हॉल मे पढ़ रहे सभी छात्रो को यह संदेश दिया कि वह कठिन परिश्रम व लगन से आसमान की बुलंदियो को छू सकते हैं। विशिष्ट अतिथि जय भारत सिंह ने अभिभावकों को छात्रो की दिनचर्या पर ध्यान रखने को कहा ताकि बच्चे किसी गलत राह पर अग्रसर न हों। इस दौरान श्रीमती रितु भल्ला, पंकज भल्ला, चेतन अरोरा, बीबी भटट्, गोैरव गर्ग, प्रदीप सपरा, राहुल पैगिया, , राधेश्याम तिवारी, अर्पण शर्मा, वरुण मोहन गुप्ता, मयंक जोशी, रीना कपूर, अलका पाल, मुशर्रफ हुसैन, शफीक अहमद अंसारी, रविन्द्र कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्त्याल, संदीप चौधरी, संजय कुमार सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *