धूमधाम से निकाली मां हाट कालिका की शोभायात्रा
काशीपुर। मां हाट कालिका की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इससे पूर्व शोभा यात्रा के मुख्य आयोजक हेमचंद पांडे द्वारा मां की प्रतिमा को डोले में स्थापित किया गया।
शोभायात्रा मौहल्ला सिंघान घास मंडी से प्रारंभ हुई और रतन रोड, महाराणा प्रताप चौक, पार्क रोड, मेन बाजार होते हुए पुनः घास मंडी में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर पाताका लिए बच्चे चल रहे थे। फिर बैंड बाजे के बाद सबसे आगे गणेशजी की झांकी, शंकरजी की झांकी, कृष्णजी की झांकी, हनुमानजी की झांकी, सरस्वतीजी की झांकी, भैरो बाबा की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, अघोरी भोले शंकर बाबा की झांकी के अलावा डीजे और इसके बाद कलश लिए महिलाएं चल रही थी। शोभायात्रा के अंत में मां के डोले को श्र(ालु हाथ से खींचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा की समाप्ति पर भंडारे का प्रसाद वितरित किया और रात्रि में महामाई का जागरण हुआ। इस अवसर पर नरेंद्र बिष्ट, परख पांडे, आकाश गर्ग, अंकित कुमार, मनोज सेठी, राजेंद्र माहेश्वरी, टिंकू अग्रवाल, उत्कर्ष शर्मा, राजू दुआ, उत्कर्ष सारस्वत, युवराज अग्रवाल, श्रीमती हेमा पांडे, मान्य पांडे, पायल पांडे, समीक्षा पांडे सहित हजारों श्र(ालु मौजूद रहे।