काशीपुर। श्रीराधा कृष्ण होली महोत्सव परिवार, काशीपुर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली महापर्व के शुभ अवसर पर गंगे बाबा मंदिर रोड स्थित छोटे भैया की बगिया से फूलों की होली शोभायात्रा निकाली गई। पुरानी सब्जी मण्डी होते हुए शोभायात्रा मौहल्ला रहमखानी स्थित श्री बांके बिहारी मन्दिर पहुंची। यहां जमकर रंग गुलाल व फूलों की होली खेली गयी। साथ ही गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात शोभयात्रा गंतव्य को रवाना हुई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण फूलों की होली रहा। वहीं मुख्य उद्देश्य समाज में सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना रहा। शोभायात्रा मुख्य बाजार के रास्ते महाराणा प्रताप चैक से चन्द्रावती महाविद्यालय के सामने से होते हुए रतन रोड के रास्ते सिंघान होली चैक और मुंशीराम चैराहा होते पुनः गंगे बाबा मंदिर रोड स्थित छोटे भैया की बगिया पहुंचेगी। शोभायात्रा की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाँके बिहारी मंदिर समिति अध्यक्ष अजय टंडन, मेयर ऊषा चैधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चैधरी, गुरविंदर चण्डोक, मोहन बिष्ट, लवीश अरोरा, समरपाल चैधरी, अमित सक्सेना, गंधार अग्रवाल, सुरेश सैनी, मोहित ठाकुर, पंकज शर्मा पाती, अनुज शर्मा, मिथुन बेदी, दीपक पोपली, कपिल कुमार, तुषार ठाकुर व अंकित सक्सैना आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।