धूमधाम से निकाली गई मां मंशा देवी की भव्य शोभायात्रा

Spread the love

काशीपुर। उत्तर भारत की ऐतिहासिक मां मनसा देवी जी की 51वीं भव्य एवं विशाल शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष की भांति विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराए गए।
रविवार को मौहल्ला लाहौरियान स्थित मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई शोभायात्रा गंगे बाबा मंदिर चौक, किला तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, पार्क रोड व एमपी चौक होते हुए चीमा चौराहा पहुंची। यहां से मां मनसा का डोला मां चामुण्डा देवी मंदिर की ओर रवाना हुआ, जबकि शेष झांकियां कटोराताल  रोड व माता मंदिर रोड होते हुए मनसा देवी मंदिर की ओर चलीं। इधर, चामुण्डा मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत मां मनसा का डोला पुनः शोभायात्रा में शामिल हुआ। देर रात मंदिर परिसर पहुंचने पर शोभायात्रा का विधिवत समापन किया जायेगा। इस दौरान क्षेत्र की फिजाएं मां मनसा के जयघोष से गुंजायमान रहीं। बताते चलें कि मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर की समूचे उत्तराखंड में विशिष्ट पहचान है। शारदीय नवरात्र की अष्टमी को मां मनसा देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। पिछले वर्ष 50वीं शोभायात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में आकर माता के दर्शन किए थे। इस वर्ष 51वीं भव्य एवं विशाल शोभायात्रा में दूर-दूर से बुलाए गए अखाड़े व बैण्ड आदि समेत बरेली, एटा, चंदौसी, बहजोई, जागेश्वर, मेरठ, इटावा, मुरादाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, पानीपत, बनारस, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व हरिद्वार से मनमोहक झांकियाँ शोभायात्रा के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहीं। विशेष आकर्षण केरल की नृत्य झाँकी, एटा की झाँकी एवं बाहुबलि हनुमान जी थे। इस दौरान शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, राजेन्द्र माहेश्वरी, विजय शर्मा, श्याम अरोरा, हरीश अरोरा, विशाल रुहेला, पंकज जग्गा, मनोज जग्गा, रूपेश चौहान, अनुज शर्मा, नरेश कुमार, विपिन कुमार, विशेष कुमार, आकाश गर्ग, अभिषेक, आशीष खुट्टू, राकेश कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे। सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस व प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello