काशीपुर। भारत रत्न संविधान के रचियता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर आज प्रातः 5.30 बजे डाॅक्टर अंबेडकर संदेश यात्रा निकाली गई। अंबेडकरवादी साथियों के साथ नगर आयुक्त विवेक राय द्वारा अंबेडकर रथ पर ज्योति प्रचंड कर यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इस बार यात्रा को भव्य रूप देते हुए मुख्य संयोजक जितेंद्र देवांतक व सह संयोजक हिमांशु गौरव व अमित टांक के नेतृत्व में सबसे आगे बैंड बाजा, उसके बाद भारत के मानचित्र पर बाबा साहब के चित्र की झांकी, डीजे पर अंबेडकर जयंती व अंबेडकर संदेशों के गीत बजते हुए अंबेडकर रथ को उनके अनुयायियों द्वारा हाथों से खींचा जा रहा था। मौहल्ला काजीबाग में दलित समुदाय द्वारा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा अपने गणवेश में मानव श्रृंखला बनाते हुए यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। भाजपा नगर मंडल और महापौर ऊषा चैधरी द्वारा मुख्य बाजार में यात्रा पर पुष्प वर्षा कर डाॅ. अंबेडकर को श्र(ा सुमन अर्पित किए गए। संदेश यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आरबी सिंह, पाल सिंह, )षि पाल, रवि, राजेश गौतम, शंकर सिंह, विजेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र सागर, हरकेश सिंह, हरिओम सिंह, आनंद कुमार एडवोकेट, राजेश गौतम, सुनील महाजन डाॅ. एमए राहुल व आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।