Aaj Ki Kiran

धूमधाम से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

Spread the love

धूमधाम से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

धूमधाम से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी
धूमधाम से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

जुलूस में मौजूद लोग
काशीपुर। जुलूस-ए-मोहम्मदी आज यहां धूमधाम से निकाला गया। इस बार पैगंबर-ए-कायनात हजरत मुहम्मद ;सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लमद्ध की आमद के 1500 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस बार जुलूस-ए-मुहम्मदी को ज्यादा हर्षाेल्लास के साथ निकाला गया।
जुलूस मौहल्ला अल्लीखां से शुरू हुआ, जो मौहल्ला थानासाबिक से होता हुआ मौहल्ला बांसफोड़ान, महेशपुरा मुरादाबाद रोड, स्टेशन रोड से होते हुए एमपी चौक पहुंचा। यहां अन्य स्थानों से आने वाली झांकियों के मिलन के बाद मुख्य बाजार होते हुए पुनः अल्लीखां स्थित करबला मैदान पहुंचकर जुलूस का समापन किया गया। जुलूस में शामिल लोगों को फल, मिठाई आदि वितरित कर फूलमालाओं से उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अरुण चौहान, संदीप सहगल, मनोज अग्रवाल, संजय चतुर्वेदी, अर्पित मेहरोत्रा, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती पार्षद राशिद फारूखी, शफीक अहमद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। उधर, जुलूस में तमाम मस्जिदों के इमाम और शहर के उलेमाओं के साथ ही जुलूस ए मुहम्मदी कमेटी अध्यक्ष राजा शब्बीर, हसीन खान, मौ. हसन नूरी, शफीक अंसारी, शमशुद्दीन, करबला कमेटी अध्यक्ष रफी खान, पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी, डा. अब्दुल शकील, अब्दुल कादिर, आरिफ खान, जुगनु खान, अजीम खान, डॉ. एमए राहुल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। जुलूस-ए-मुहम्मदी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *