धूमधाम से किया तुलसी-शालिग्राम विवाह का आयोजन

काशीपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तुलसी-शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया। इस क्रम में मौहल्ला सिंघान स्थित श्री दुर्गा भवन से शालिग्राम जी की बारात धूमधाम से निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पोस्टऑफिस के सामने स्थित पंजाबी रामलीला ग्राउंड पहुंची। यहां विधिवत रूप से तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ। शालिग्राम जी की बारात में जगह-जगह स्वागत किया गया। वधू पक्ष की ओर से अमित मुल्तानी व वर पक्ष की ओर से पंकज मदान ने विवाहोत्सव में सभी रस्में निभाई। इस अवसर पर सुरेंद्र छाबड़ा, अनिल छाबड़ा, अमित मुल्तानी, अनिल माटा, राकेश चावला, रमेश छाबड़ा, नरेश सपरा, नरेश चुग, राजकुमार सेठी, पुलकित सेठी, अशोक चावला, सरोज शर्मा, सोना सेठी, रजनी एवं दुर्गा मंडली की सभी महिलाएं तथा बरेजा परिवार व मुल्तानी परिवार मौजूद रहा।
