औरैया। अब सर्दियां शुरू हो गई हैं और कोहरे ने अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव उमरैन के पास सोमवार तड़के धुंध में 5 वाहन आपस में भिड़ गए। इसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसकी सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद राहत व बचाव के कार्य शुरू हुआ। घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया है। सोमवार तड़के कोहरे की धुंध के चलते विजबिलिटी लगभग शून्य थी। इसी दौरान उमरैन गांव के पास एक्सप्रेसवे पर धीरे-धीरे चल रहे ट्रक के पीछे स्लीपर बस जा टकराई। इसके बद पीछे से आ रही अल्टो कार भी जा भिड़ी। वहीं पीछे से आ रहा एक ट्रक क्षतिग्रस्त वाहनों से बचने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया।
यह हादसा यहीं तक नहीं थमा। पीछे से आ रही एक और स्लीपर बस डिवाइडर से सटे खड़े क्षतिग्रस्त ट्रक से जा भिड़ी। बारी-बारी से टकराते वाहनों के बीच बसों व अन्य वाहनों में सवार लोग बचने के लिए एक्सप्रेसवे से किनारे पर भागने का प्रयास करते रहे। करीब 20 मिनट तक यह सिलसिला जारी रहा। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस व एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने व एंबुलेंस से घायल को अस्पताल भेजने का कार्य शुरू कर दिया।
अपडेट के मुताबिक सैफई के विज्ञान विश्वविद्यालय में इटावा के जिलाध्यक्ष अवनीश राय और एसएसपी जयप्रकाश सिंह भी घायलों को देखने पहुंचे हैं। राय ने बताया कि 9 लोगों को अस्पताल लाया गया है जिसमें से 3 की मौत हो गई है वहीं 6 घायल हैं। इनके परिवार वालों को भी सूचित किया जा रहा है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि हाईवे पर धीमी गति से चलें और निरंतर लाइट्स और डिपर का इस्तेमाल करते रहें।