Aaj Ki Kiran

धार्मिक स्थल पर लगी बाबा गोरखनाथ की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़कर किया खंडित

Spread the love

सूचना पर पुलिस प्रशासन मे मचा हड़कंप
ग्रामीणों में रोष

अनिल शर्मा

,ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली के गांव फैजुल्लागंज व तरफ दलपतपुर के बीच ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर सड़क किनारे स्थित धार्मिक स्थल पर लगी बाबा गोरखनाथ की मूर्ति को बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया । पता उस समय चला जब मंगलवार की सवेरे कुछ लोग बाबा गोरखनाथ की मूर्ति की पूजा अर्चना करने धार्मिक स्थल पर पहुंचे । मूर्ति खंडित होने की सूचना ग्रामीणों को दी । मौके पर भीड़ जुट गई । फैजुल्लागंज के प्रधान पति संजय चौहान की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । उप निरीक्षक दिनेश उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । वहां पर मौजूद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खंडित मूर्ति को ग्रामीणों के सहयोग से बेरखेड़ा रामगंगा नदी के किनारे विसर्जित कर दिया । ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त स्थानों से कई बार चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है । काफी समय से कोई पुजारी भी नहीं रहता है । सोमवार को उक्त स्थान पर दोयज मेले का गत बरसो की भाँति आयोजन किया गया था । रात्रि 12:00 बजे तक उक्त स्थान पर भजन कीर्तन भी किए गए । श्रद्धालु अपने घर चले आए । उस समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था । मंगलवार की सवेरे 7:00 बजे जब ग्रामीण उक्त स्थान पर पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि बाबा गोरखनाथ की मूर्ति अपने स्थान से नीचे गीरी पड़ी है और खंडित है । सूचना पर मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई । पुलिस ने आनन-फानन में ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत का मूर्ति को विसर्जित करा दिया । बताते चलें कि इससे पूर्व भी कई बार उस स्थान से चोरी हो चुकी है । वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि रात्रि में एकांतवास देखकर कुछ युवक नशा करने वाले अक्सर देखे जाते हैं । यह काम नशा करने वाले यूवको का प्रतीत होता है । ग्रामीणों ने कुछ नशा करने वाले लोगों के नाम भी बताएं । उप निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ बताए गए युवकों की तलाश शुरू कर दी है । फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है । कोतवाली प्रभारी जय भगवान ने बताया कि शीघ्र ही इस का खुलासा कर दिया जाएगा ।

पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से खंडित मूर्ति के स्थान पर शीघ्र ही विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मूर्ति स्थापित की जाएगी । उक्त जानकारी प्रधान पति संजय चौहान ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *