काशीपुर। एक व्यक्ति ने युवक पर रंजिशन धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मौहल्ला अल्लीखां निवासी अहमद अली पुत्र कलुआ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 6 मई की रात्रि करीब साढे़ 12 बजे मदीना मस्जिद के पास एक दुकान से सामान लेने गया। इस दौरान नाजिश उर्फ मस्ता पुत्रा दुईयां पहलवान ने रंजिशन उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला दिया तथा लात घूंसों से उसके साथ मारपीट की। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के आने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने धारा 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
