धारदार चाकू के साथ एक गिरफ्तार

Spread the love


जसपुर। जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 2 सितम्बर को नूरी मस्जिद के पास, नई बस्ती निवासी मौ. दानिश पुत्र मुस्तकीम की तहरीर के आधार पर धारा- 307/323/504/506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोप था कि एक सितम्बर की रात में मौ. दानिश के घर के बाहर पुरानी रंजिश के चलते मौहल्ले के ही तालिब पुत्र पप्पू उर्फ मौ. यूसुफ ने गालीगलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू से दानिश पर जान से मारने की नियत से हमला कर चाकू दानिश की छाती में घोप दिया था जिससे दानिश गंभीर घायल हो गया था। घटना के उपरान्त तालिब के भाई शाहरुख ने दानिश के परिजनो के साथ गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि बीते फरवरी माह में दानिश की तालिब और उसके भाई से नशा करने के दौरान कहासुनी हो गयी थी। तालिब और उसके भाई शाहरुख ने गालीगलौच करते हुए दानिश के साथ मारपीट की थी और दानिश का फोन तोड़ दिया था। तब लोगांे ने इस मामले में समझौता करवा दिया था। समझौते में तालिब ने दानिश को 3000 रुपये दिये थे। तभी से दानिश से तालिब और उसका भाई शाहरुख रंजिश रखते थे। आये दिन जहां भी दानिश को तालिब मिलता, गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देता था। तालिब अपने साथ बहुत दिनो से एक लम्बा सा चाकू लेकर घूम रहा था और जहां भी दानिश मिलता, उसे चाकू दिखाकर बोलता कि तेरा कत्ल करुंगा। इस गंभीर प्रकरण को देखते हुए एसएसपी द्वारा त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये गये थे जिसका अनुपालन करते हुए एसपी काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर तालिब को नई बस्ती की ओर जाते नहर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नई बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले अम्बेडकर पार्क के निर्माणाधीन गेट के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त मुकदमे में धारा 4/25 आम्र्स एक्ट की बढोतरी की गयी है। बताया कि तालिब लडाई झगडा करने का आदी है और आये दिन आस-पास के लोगांे से उलझता रहता है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार, उपनिरीक्षक अनिल जोशी, उपनिरीक्षक जावेद मलिक, हेड कांस्टेबल मुकेश चन्द्र, कांस्टेबल अवधेश कुमार व सुभाष ढुंगरियाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello