काशीपुर। आगामी 2 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैती मेले से संबंधित सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखने की मांग करते हुए धर्म यात्रा महासंघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शु( पेजयल आपूर्ति व्यवस्था चैबीस घन्टे उपलब्ध हो, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, सफाई, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, सड़े गले फलों व बासी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, मुख्य मार्गों पर सुबह-सायं छिड़काव व्यवस्था, महादेव नहर में मेला अवधि के दौरान प्रदूषित पानी की निकासी पर पूर्ण प्रतिबन्ध, महाराणा प्रताप चैक से चैती चैराहा, चीमा चैराहा से कुन्डेश्वरी मार्ग, तीर्थ द्रोणासागर मार्ग व गोविषाण दुर्ग आदि प्रमुख मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था की दृष्टि से अस्थायी बिजली के खम्बे लगाकर उचित प्रकाश व्यवस्था की जाये। महाराणा प्रताप चैक से बाजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर के कारण जो परेशानियां नगरवासियों को झेलनी पड़ रही हैं, उनका निवारण भी जनहित में अत्यंत आवष्यक है। महाराणा प्रताप चैक पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर के इर्दगिर्द सर्विस लेन का निर्माण कराया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में आरपी राय, एसपी श्रीवास्तव, डा. महेश अग्निहोत्री, पं राघवेन्द्र नागर, डीके सक्सेना, विनोद मेहरोत्रा, गुरविन्दर सिंह चण्डोक,
क्षितिज अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल आदि थे।