Aaj Ki Kiran

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में 5 लोग पुलिस के हवाले

Spread the love




सासाराम। नगर थाना क्षेत्र के लश्करीगंज में मोहल्ले के लोगों ने दो युवती सहित पांच लोगों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप में पकड़कर पुलिस को सौंपा। पकड़े गए लोगों में दो युवती तथा तीन युवक है। यह पांचों अपने आप को नेपाल का बताते हैं तथा कहते हैं कि धर्म के बारे में प्रचार करने के लिए घूम रहे हैं। सूचना पर बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के लोग भी पहुंच गए। पांचों को पकड़ कर थाने लाया तथा पुलिस को सौंप दिया गया।  
  इस संबंध में बताया जाता है कि यह लोग लश्करी गंज इलाके में गरीब तबके के परिवार को अपने धर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे। साथ ही सीधी साधी महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसा रहे थे। इस संबंध में लोगों ने पुलिस को आवेदन भी दिया है। बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा गए पांचों युवक युवतिया भी कन्वर्टेड हैं। फिलहाल पुलिस मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच की बात कह रही है।  लश्करीगंज मोहल्ले की रुक्मिणी देवी कहती है कि मोहल्ले में आए लड़के लड़कियां अपने आप को कभी नेपाल तो कभी दार्जिलिंग का निवासी बता रहे थे, तो कभी किताब में पढ़ी पंक्तियों को पढ़- पढ़कर समझा रहे थे। मोहल्ले की लड़की सोनम कुमारी ने बताया कि वे लोग उनसे दोस्ती करना चाह रहे थे तथा कह रहे थे कि उनके भगवान ईशा पर विश्वास करो। वह सब कुछ अच्छा करते हैं। पूछने पर बताया कि धर्म का प्रचार कर रहे हैं। इस वाकया के बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए तथा सभी को थाने ले जाया गया। नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा जांच के बाद ही कुछ कहने की बात की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *