धर्मयात्रा महासंघ ने शोभायात्राओं पर हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Spread the love

काशीपुर। श्रीरामनवमी एवं श्रीहनुमान जयन्ती शोभा यात्राओं पर हमले, हिंसक वारदातों के अपराधियों के विरु( कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले पखवाड़े में देश के कई प्रान्तों मंे श्रीराम नवमीं व श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव के अवसर पर निकाली गईं शान्तिपूर्ण शोभायात्राओं के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वारा पूर्वनियोजित षड़यत्र के तहत किये गये हमले, सम्पूर्ण हिन्दू समाज व रामभक्तों के लिये चिंता का विषय बने हुए हैं। हम इस प्रकार सोची समझी साजिश के तहत किये गये हमलों की, जिनमें हमलावरों द्वारा लाठियां, तलवारें, हाकी स्टिक व रिवाल्वर जैसे घातक हथियारों से रामभक्तों के ऊपर प्रहार किये गये, पत्थर मारे गये, दुकानों को लूटा गया और वाहनों को जलाया गया, की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। कुछ षड़यंत्रकारी अराजकतत्व देश की शान्ति एवं सौहार्दतापूर्ण वातावरण को भंग करके देश में आपसी भाईचारे के माहौल को भंग करके अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि देश के विभिन्न प्रान्तों में श्रीरामनवमीं व श्रीहनुमान जयंन्ती के अवसर पर किये गये धार्मिक अनुष्ठानों में उत्पन्न किये गये व्यवधान व शोभायात्राओं के ऊपर किये गये हमलों में लिप्त अपराधिक तत्वों के विरु( कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello