काशीपुर। शारदीय नवरात्रों मंे व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए धर्मयात्रा महासंघ ने उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि शारदीय नवरात्र आगमी 26 सितम्बर से प्रारम्भ होने जा रहे हैं। शक्ति उपासना/दुर्गा पूजा हेतु हजारों की संख्या में श्र(ालु नगर के सभी प्रमुख मन्दिरों में प्रातः लगभग 4 बजे से जाना प्रारम्भ कर देते हैं और रात्रि 8-10 बजे तक जाते हैं तथा पूरे नवरात्र यह क्रम चलता है। अनेकों भक्तजन पैदल नंगे पांव भी मन्दिरों में पहुँचना अपना सौभाग्य मानते हैं। प्रमुख मन्दिरों में श्री गंगे बाबा मन्दिर, मौ. पक्काकोट में काली मन्दिर, मौ. लाहौरियान में माता मंशा देवी मन्दिर व गायत्री देवी मन्दिर, मौ. सिंघान में मां दुर्गा मन्दिर, मुखर्जीनगर स्थित माता शीतला देवी मन्दिर, गिरीताल स्थित मां चामुण्डा मन्दिर व महिषासुर मर्दनी मन्दिर, तीर्थ द्रोणासागर पर माता रूप किशोरी देवी मन्दिर, रामनगर मार्ग पर स्टेडियम के पास माता शक्ति देवी मन्दिर तथा ग्राम उज्जैनी चैती मेला परिसर में माता बालसुन्दरी देवी मन्दिर आदि हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त सभी मन्दिरों की ओर जाने वाले मार्गों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सड़कों व नालियों की विधिवत सफाई व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आदि की व्यवस्था हो। रात्रि में पुलिस सुरक्षा/पेट्रोलिंग व्यवस्था/मन्दिरों के आस पास महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती हो। शु( पेयजल आपूर्ति हो। मन्दिर मार्गों पर मदिरा व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री तथा मांस, मछली, मीट व पुराने वासी फलों आदि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध हो। मन्दिरों की ओर जाने वाले सभी मार्गों को गड्ढामुक्त कराया जाये।