धर्मयात्रा महासंघ ने की नवरात्रों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग

Spread the love

काशीपुर। बसंत नवरात्र व श्रीरामनवमी पर व्यवस्थाओं दुरूस्त करने के लिए धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किय है, जिसमें कहा गया है कि शनिवार, 2 अप्रैल  से बसंत नवरात्र प्रारम्भ होने जा रहे हैं, इसी दिन से हिन्दू राष्ट्रीय नव वर्ष “विक्रम सम्वत् 2079“ भी प्रारम्भ हो जायेगा। प्राचीन परम्परा के अनुसार इसी दिन हिन्दू धर्माबलम्बी अपने घरों में कलश स्थापना करते हैं और पूरे नौ दिन अर्थात चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से श्रीरामनवमी तक नगर में स्थित लगभग सभी देवालयों में शक्ति उपासना/देवी पूजन हेतु प्रातः 4 बजे से रात्रि 9 से 10 बजे तक जाते हैं। इनमें श्री गंगे बाबा देवी मन्दिर, मौ. रजवाड़ा स्थित काली मन्दिर, मौ. लाहोरियान स्थित गायत्री माता मन्दिर व माता मंशा देवी मन्दिर, मौ. सिंघान स्थित श्रीदुर्गा मन्दिर, माता मन्दिर मार्ग पर शीतला देवी मन्दिर, स्टेडियम के पास नागनशक्ति मन्दिर, गिरीताल स्थित मां महिषासुर मर्दनी व मां चामुन्डा देवी मन्दिर तथा चैती मेला क्षेत्र में माँ बाल सुन्दरी देवी मन्दिर प्रमुख हैं। उन्होंने मांग की है कि इन मंदिरों की ओर जाने वाले सभी मार्गों व नालियों की प्रतिदिन सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, पूर्ण प्रकाश व्यवस्था की जाये। इस दौरान पूरे नगर में मीट-मछली आदि पदार्थों की खुले में बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello