काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ की बैठक गत सायं पुराना आवास विकास स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में, अशोक कुमार पैगिया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कहा गया कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत में होने वाली दमनात्मक कार्यवाही, जिसमें देश के कई राज्यों में हिन्दू धर्मावलम्वियों के ऊपर राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा किये गये हमले भी शामिल हैं, से सबक लेते हुए, हिन्दू समाज की शक्ति को जगाना आवश्यक हो गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि इस कार्य को दृढ़ता के साथ चालू रखने के लिये प्रति शनिवार किसी न किसी हिन्दू परिवार में श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करवाया जाये। घर-घर जाकर हिन्दू परिवारों को उनकी पूर्व प्रतिष्ठा, सम्मान व गौरवशाली इतिहास की यादें ताजा करवाई जायेंगी। निर्णय लिया कि भविष्य की रणनिति निर्धारित करने के लिये शीघ्र ही संघ की एक बैठक आहूत की जाये जिसमें संगठन से जुड़े अधिक से अधिक कार्यकर्ता बन्धुओं को बुलाया जावे। पिछले दिनों राजस्थान के अलवर के रायगढ़ में हिन्दू मन्दिरों को तोड़े जाने, शिवलिंग को कटर से काटे जाने व जहांगीरपुरी दिल्ली में शोभायात्राओं पर विधर्मियों द्वारा किये गये जानलेवा हमलों व कश्मीर में राहुल भट्ट की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा दी। बैठक के निर्णयानुसार श्री सुन्दर काण्ड पाठ का शुभारंभ 21 को वैशाली कालोनी में डॉ. महेश चन्द्र अग्निहोत्री के निवास पर सायं 6 बजे होगा। बैठक में अश्विनी शर्मा, मनोहरलाल गुप्ता, देवेन्द्र सक्सेना एड., शम्भूनाथ अग्रवाल, संजय भाटिया, सुभाषचन्द्र शर्मा, गौरव गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद राय, सुरेशचन्द्र गुप्ता ठेकेदार, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट व क्षितिज अग्रवाल आदि ने अपने सुझाव रखे। संचालन डॉ. महेश अग्निहोत्री ने किया।