हापुड़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के डेहरा कुटी और गढ़मुक्तेश्वर में 18 महीनों में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करीब 18 सौ से लोगों से 500 करोड़ की ठगी करने वाले कंपनी के डायरेक्टर सहित पांच लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया है कि हापुड़, दिल्ली, एनसीआर सहित अन्य राज्यों में हजारों लोगों ने निफ्टैक ग्लोबल कंपनी में अपना जमा पूंजी लगाई थी। कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया गया था कि 18 महीनों में उनका पैसा दोगुना हो जाएगा।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के डेहरा कुटी और गढ़मुक्तेश्वर में भी इस कंपनी ने अपना आफिस खोल रखा था। बाद में कंपनी गायब हो गई थी। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर और अन्य कर्मचारियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। साथ ही 50-50 हजार रुपये और उनकी पत्नियों पर 25-25 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। शुक्रवार को पुलिस टीमों ने गढ़-स्याना रोड के गांव बहद गांव सिंकदरपुर के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।