द खालसा समाज सेवा सोसाइटी ने भेजा राज्यपाल को ज्ञापन
काशीपुर। श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सिख समाज के साथ अभद्रता करने और गुरुद्वारांे में लंगर न लगने देने के संबंध में द खालसा समाज सेवा सोसाइटी काशीपुर द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि पीपलकोटि गुरुद्वारा सुखसागर साहिब विगत सालों से हेमकुण्ड साहिब व बद्रीनाथ जी के दर्शनों को आने वाले सभी समाज के श्र(ालुओं को लंगर, कम्बल रहने की व्यवस्था करता आ रहा है। 30 मई को स्थानीय लोगों द्वारा सिख श्र(ालुओं के साथ मारपीट की गई व गुरुद्वारे के रास्ते को बन्द किया गया और लंगर को भी स्थानीय लोगांे के द्वारा बन्द कराया गया। स्थानीय लोग लगातार सिख श्र(ालुओं को निशाना बना रहे हैं। इससे पूरे सिख समाज में रोष है। मांग की गई कि इस विषय का सज्ञांन लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए जिससे यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे। इस दौरान सचिव जगमोहन सिंह समेत द खालसा समाज सेवा सोसाइटी काशीपुर के तमाम लोग मौजूद रहे।