द्रोणासागर की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने को दिया ज्ञापन

काशीपुर। तीर्थस्थल द्रोणासागर की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर डमरू वाले बाबा मंदिर सेवा ट्रस्ट, द्रोणा सागर काशीपुर ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में दिये ज्ञापन में काशीपुर डवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ट्रस्ट के संस्थापक अजय कुमार चौहान ने ज्ञापन में कहा है कि राजीव घई द्वारा 9 जुलाई 2021 को शम्भूनाथ पुत्र राजाराम निवासी मोहल्ला गंज से खसरा संख्या 70 मिन की भूमि की रजिस्ट्री करायी गई, लेकिन कब्जा द्रोणासागर की सरकारी भूमि खसरा संख्या 69 मिन पर कर लिया गया। आरोप है कि धोखाधड़ी कर सरकारी भूमि को निजी बताया गया और रजिस्ट्री करा ली गई। ट्रस्ट ने आरोप लगाया है कि बिना किसी सरकारी अनुमति के उस भूमि पर केडीएफ के नाम से कार्यालय भवन और पक्की दीवार का निर्माण कर लिया है, जो गोविषाण टीले से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस संबंध में ट्रस्ट ने मांग की है कि तीर्थ भूमि पर किए गए इस कथित अवैध कब्जे की सरकारी स्तर पर नापजोख कराई जाए, कराई गई रजिस्ट्री को निरस्त किया जाए और अवैध निर्माण को हटाया जाए।