Aaj Ki Kiran

दो हिस्ट्रीशीटर छह माह के लिए जिलाबदर

Spread the love




काशीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद गंभीर है। इसी के चलते अपराधियों पर नकेल कसने और कानून व्यवस्था को दुरस्त बनाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर काशीपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एवं एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह के निर्देश पर गुंडा एवं गैंगस्टर एवं जिला बदर किये गये अपराधियों की धरपकड़ को अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काशीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आरिफ निवासी मौहल्ला अल्लीखां, थाना काशीपुर एवं हिस्ट्रीशीटर नईम उर्फ बाबा पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मौहल्ला महेशपुरा, थाना काशीपुर को 6 माह के लिए जिला बदर कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड की सीमा से बाहर कर दिया। काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया है कि चुनाव में निष्पक्ष भूमिका निभाने के लिए पुलिस प्रशासन उच्च अधिकारियों के आदेश पर खूंखार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें काशीपुर से हिस्ट्रीशीटर दो अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। कार्यवाही की प्रगति आख्या प्रतिदिन उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *