काशीपुर। नैनी पेपर्स लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक द्वारा 19वीं उत्तराखण्ड स्टेट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2022 में 2 स्वर्ण पदक पाने वाली छात्रा कृतिका चौहान को सम्मानित किया।
आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर की छात्रा कृतिका चौहान पुत्री ओमवीर चौहान द्वारा देहरादून में 19वीं उत्तराखण्ड स्टेट जूनियर एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ मंे प्रथम स्थान पाकर दोनों स्पर्धाओं मे स्वर्ण पदक हासिल किया जिसके अन्तर्गत 100 मीटर की दौड़ में 13.71 सेकेण्ड एवं 200 मीटर की दौड़ में 28.62 सेकेण्ड का समय लिया। प्रबन्ध निदेशक नैनी पेपर्स लिमिटेड पवन अग्रवाल द्वारा कम्पनी के मीटिंग हाल में आज कृतिका चौहान को पुरूस्कार के रूप मे 11 हजार रूपये प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कम्पनी के अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बच्चों को भी इसी तरह से भविष्य मे प्रोत्साहित किये जाने पर बल दिया। इस दौरान कम्पनी के समस्त विभागाध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारी निदेशक मयंक अग्रवाल एवं निदेशक मुकेश त्यागी आदि मौजूद रहे।