काशीपुर। भाजपा नेता दीपक बाली के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर क्षेत्र की दो सड़कों को बनाए जाने की घोषणा कर दी है। शीघ्र ही इन सड़कों के टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने पर कार्य शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर सचिव हीरा सिंह बसेड़ा ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को इस संबंध में पत्र भेजकर कहा है कि इन सड़कों के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री की घोषणा के सापेक्ष तत्काल आगामी कार्यवाही करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए ताकि मुख्यमंत्री को उनकी की गई घोषणा के संबंध में हुई कार्यवाही से अवगत कराया जा सके। वहीं भाजपा नेता दीपक बाली ने मुख्यमंत्री धामी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धामी के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताया और कहा कि नकल विरोधी कानून सहित धामी सरकार ने प्रदेश हित में जो निर्णय लिए हैं उनके चलते आज उत्तराखंड विकास के मार्ग पर दौड़ रहा है। धर्म रक्षक धामी की सरकार जनता की आकांक्षाओं की कसौटी पर पूरी तरह खरी उतर रही है। बता दें कि भाजपा नेता बाली ने बीती 5 मार्च को देहरादून जाकर मुख्यमंत्री धामी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात कर उक्त दोनों सड़कों जिनमें रामनगर रोड से एनएच-74 तक जाने वाले बाईपास के रूप में प्रयोग होने वाले मार्ग पर केलामोड़ से आईआईएम तक करीब दो किलोमीटर तक की सड़क और महुआखेड़ागंज से ग्राम वीरपुर तक की लगभग तीन किलोमीटर सड़क के बहुत बुरे हाल में होने की बात बताई थी और जनता को हो रही भारी परेशानियों के मद्देनजर इन दोनों सड़कों को तत्काल बनाए जाने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा था।