दो वाहन चोर गिरफ्तार, छह बाइक बरामद
काशीपुर। बाइक चोरी का खुलासा करती पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर छह बाइक बरामद की हैं। विदित हो कि कटोराताल निवासी दिव्यांशु सिंधवानी पुत्र अनिल कुमार की बाइक संख्या यूके18 जे6949 बीती 12 अप्रैल की दोपहर घर के बाहर से चोरी कर ली गई। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर टीमें गठित की गई। टीमों के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में मुखबिर लगाये गये। साथ ही संदिग्धों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गयी।
सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम के द्वारा नागनाथ मन्दिर के पास चैकिंग की जा रही थी कि इस दौरान पुलिस को देखकर एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनकी बाइक को चैक करने पर बाइक चोरी की पाई गयी जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशादेही पर 5 अन्य बाइक भी बरामद की गयी हैं। अभियुक्त शाहरूख पुत्र इकबाल निवासी करबला काली बस्ती काशीपुर और नफीस अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द काशीपुर शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनमें शाहरूख लूट व अवैध अस्लाह के मामले में थाना काशीपुर से जेल जा चुका है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई विपुल जोशी, सुनील सुतेड़ी, एएसआई प्रकाश बोरा तथा कां. प्रेम सिंह कनवाल, गौरव सनवाल, दीपक कुमार, ईश्वर सिंह, जगदीश सिह व दीवान सिंह थे।