दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की चार बाइक बरामद

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई चार बाइक बरामद की हैं। बीती 16 नवंबर को कुण्डेश्वरी चौराहा के पास से तथा 5 जनवरी को उदयराज फील्ड से चोरी की गई बाइकों को बरामद करने के प्रयास में जुटी कोतवाली पुलिस की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मानपुर रोड स्थित नौगजा मजार के पास दो व्यक्तियों मलखान सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी कुमाऊं कालोनी कचनाल गाजी काशीपुर तथा बलदेव सिंह उर्फ बिरजू पुत्र भजन सिंह निवासी रम्पुरा रामनगर रोड काशीपुर को बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल के साथ पकड़कर पूछताछ की तो उक्त मोटर साईकिल कोतवाली में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित पायी गयी तथा उनकी निशानदेही पर नौगजा मजार के पास झाड़ियों मे छुपाई तीन अन्य मोटर साइकिलें बरामद की गयीं जिनमे से एक मोटर साइकिल कोतवाली काशीपुर में दर्ज एक और मुकदमे से सम्बंधित निकली। पकड़े गए युवकों द्वारा पूछताछ में काशीपुर तथा आईटीआई क्षेत्र से उक्त मोटरसाइकिल चोरी करने की बात बताई। अन्य दो मोटर साइकिलों को धारा 35/106 बीएनएसएस के अंतर्गत कब्जे पुलिस लिया गया। साथ ही मलखान और बलदेव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर हैं और उनका लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई कौशल भाकुनी चौकी प्रभारी कटोराताल, एसआई गिरीश चंद्रा, एसआईकंचन पडलिया, कांस्टेबल प्रेम सिंह कनवाल कांस्टेबल गिरीश मठपाल, कांस्टेबल ईश्वर सिंह अधिकारी, पुलिस सहयोगी राहुल व माजिद थे।
