
काशीपुर। वारंटियांे के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया वहीं शान्ति भंग करने के आरोप में भी दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार है। एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में वांछित वारण्टी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के निर्देशन में वारण्टी इस्माईल सैफी पुत्र मौ. सलीम निवासी आरिफ पार्षद वाली गली महेशपुरा काशीपुर धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बंधित तथा फईम अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी सिद्दकी गली काशीपुर धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बधित को गिरफ्तार किया। उधर सुहैल खान पुत्र भूरा व शादाब पुत्र कमर अली निवासीगण सुन्नी तारा मस्जिद के पास बासफोड़ान काशीपुर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बासफोड़ान उनि सुनील सुतेड़ी, कां. अनिल कुमार, कैलाश चन्द, जगदीश भट्ट व तारा चन्द्र शामिल थे।