काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए अभियान को लेकर क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश कर रही थी कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र के फसियापुरा तिराहे के पास से चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने उधर से होकर जा रही वरना कार संख्या यूके 07एटी/3382 को रोककर उसमें सवार दो लोगों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ग्राम सिमरा बनबीरपुर मुजरिया जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश
निवासी अब्दुल फैसल पुत्र फिरासत तथा दूसरे ने मजनूपुरा थाना भमोरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश निवासी बबलू हुसैन पुत्र मोहम्मद यामीन बताया। तलाशी में दोनों के कब्जे से पुलिस को 58ः06 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग दो लाख के आसपास आंकी जा रही है। स्मैक की बड़ी खेप वरना कार में खपत के इरादे से काशीपुर लाई गई थी। कोतवाली में आज मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि नशे की रोकथाम तथा इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु एसओजी व एडीटीएप गिरफ्तार नशा कारोबारियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उनका एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया। कार्यवाही करने वाली टीम में एसओजी के काशीपुर प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट, एसआई नवीन बुधानी, धीरेंद्र परिहार के अलावा एसओजी के कांस्टेबल प्रदीप कुमार दीपक कठैत, जरनैल सिंह, पुलिस कांस्टेबल प्रेम कंनवाल, मुकेश कुमार शामिल रहे।