
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने एक चरस तस्कर को लगभग दो लाख रूपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। घटना का अनावरण एमपी चन्द्र मोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी वंदना अग्रवाल ने कोतवाली में किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने नशे की रोकथाम हेतु इस कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चला रखा है। इसी दौरान पुलिस ने चरस बेचने आये उत्तर प्रदेश के भोजपुर मूढ़ापांडे के ग्राम अक्का पांडे निवासी सोनू कुमार पुत्र लल्लू सिंह को अवैध 998 ग्राम चरस के साथ मानपुर रोड बिजली हाईडिल के पास से गिरफ्तार किया। पकड़ी गयी चरस की कीमत लगभग दो लाख रूपये है। सोनू को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक कपिल काम्बोज, कांस्टेबल हेम चन्द्र, मनोहर, सुरेन्द्र सिंह हैं। उधर, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध चरस को पकड़े वाली टीम को पांच हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसपी चन्द्र मोहन व क्षेत्राधिकारी वंदना ने बताया कि क्षेत्र में हो रहे नशे के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा।