दो युवकों ने की लड़की की डिमांड, फिर कार से बजुर्ग को रौंदा

Spread the love


-पुलिस ने मोबाइल से खोजबीन कर दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालोर। जालोर जिले के सांचैर इलाके में दो युवकों ने एक दलित के घर में जाकर अय्याशी के लिये लड़की की डिमांड की। घर की बुजुर्ग महिला ने जब उनको मना किया तो उन्होंने उसे पिकअप से रौंदकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन कर आरोपियों को धरदबोचा है। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
  जानकारी के अनुसार घटना सांचैर इलाके में नेशनल हाइवे के किनारे स्थित कारोला सरहद में देर रात को हुई। कच्चे झोपड़ों की इस बस्ती में रात करीब 10 बजे पिकअप गाड़ी से आए नशे में धुत्त दो युवकों ने एक घर में घुसकर वृद्धा से अनैतिक काम के लिए लड़की की डिमांड की। इसी बात को लेकर वृ्द्धा गुस्सा हो गई। इस पर युवकों ने वृद्धा को वहीं पिकअप से कुचलकर मार डाला। आरोपियों ने पिकअप को रिवर्स लेकर वृद्धा पर चढ़ा दिया। पिकअप का टायर वृद्धा के सिर पर चढ़ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद आरोपी वहां से भाग गये, लेकिन उनके मोबाइल घटनास्थल पर ही रह गये। बाद में परिजन और ग्रामीण वृद्धा को अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल ले जाते समय वद्धा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर मिले आरोपियों के मोबाइल के आधार पर दोनों की खोजबीन शुरू की। तहकीकात करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को छह घंटे के भीतर चितलवाना थाना इलाके के डावल से उनके घर पर दबिश देकर पकड़ लिया। वृद्धा के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतका के पोते की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में उसने बताया कि शनिवार रात को भोजन करने के बाद घर में सब अलाव ताप रहे थे। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी आई। उसमें दो युवक थे। युवकों ने नीचे उतरते ही दादी से किसी लड़की के बारे में पूछा। दादी द्वारा मना कर देने से दोनों नाराज हो गए। उन्होंने गाड़ी को तेज गति से रिवर्स लेते हुए दादी पर चढ़ा दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello