काशीपुर। मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार लोगों के विरु( केस दर्ज किया है। प्रतापपुर निवासी यतेंद्र चैधरी पुत्र मुकेश चैधरी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वृहस्पतिवार को ग्रामसभा प्रतापपुर में शिव मंदिर में बिना अधिसूचना जारी किए एक खुली मीटिंग चल रही थी। इस पर उसके द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के पास पहुंचकर उनसे एजेंडा रजिस्टर की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो प्रधान पति विजयवीर सिंह और उसके भाई रवि कुमार पुत्रगण रंजीत सिंह और पिंटू पुत्र कृपाली निवासी ग्राम प्रतापपुर द्वारा गालीगलौच करते हुए जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोट आईं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरु( धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। उधर, दूसरे मामले में कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर-2 निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र रनवीर सिंह ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि पड़ोस के ही परविंदर सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र जोगा सिंह और उसका खेत साथ-साथ है। करीब एक सप्ताह पूर्व उसके मेढ़ काट दी गई। इस बाबत पूछने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी कारणवश वह खामोश रहा। आरोप है कि वृहस्पतिवार को खेत में जाने पर परविंदर ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के विरु( धारा 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।