Aaj Ki Kiran

दो मंजिल मकान पर रखें सौर ऊर्जा के 5 पैनल चोरी चोर सीसीटीवी के कैमरे में कैद

Spread the love

नमाज पढ़ने गए दुकानदार की दुकान से एलइडी टीवी चोरी

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दो मंजिल मकान पर रखे सौर ऊर्जा के 5 पैनल चोर चोरी कर फरार हो गया । चोर सीसीटीवी कैमरे में पैनल ले जाता हूं कैद हो गया I पता सवेरे को उस समय चला जब मकान मालिक मनीष अग्रवाल दो मजे ले मकान पर रखें 5 पैनल गायब देखें । मोहल्ला बाजार गंज स्थित मनीष अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल सौर ऊर्जा के पैनल बेचने का भी कारोबार करते हैं । 5 पैनल उनके दो मछली मकान की छत पर रखे थे बीती रात 11:00 बजे के आसपास अज्ञात चोर ने रास्ता फायदा उठाते हुए पैनल चोरी कर लिए । लेकिन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । उधर मौला जमुना वाला निवासी यासीन अहमद एसडीएम कोर्ट रोड पर एलईडी बिजली के उपकरण की मरम्मत बहने उपकरण बेचने का काम करता है । सोमवार को दोपहर मैं अपनी दुकान का बिना ताला लगाए शटर गिराकर नमाज पढ़ने गया था इसी दौरान चोरों ने दुकान में लगी 40 इंची की एलईडी टीवी चोरी कर फरार हो गया । जब मैं दुकान पर पहुंचा तो एलईडी गायब देख आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला । बताया कि 10 दिन पूर्व भी एक बूफर चोरी हो गया था । पीड़ित ने कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की । दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में रोष व्याप्त है । दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है ।

One thought on “दो मंजिल मकान पर रखें सौर ऊर्जा के 5 पैनल चोरी चोर सीसीटीवी के कैमरे में कैद

  1. Сопровождение ВЭД деятельности организовано грамотно и профессионально. Специалисты берут на себя все документы и контроль сроков, поэтому поставки проходят без сбоев. Очень удобно, когда можно доверить импорт опытной команде и не переживать за результат https://vsoprovozhdenie1.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *