Aaj Ki Kiran

दो भाईयों के झगड़ा सुलझाने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर घायल किया

Spread the love


यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस के दो भाईयों विवाद सुलझाना कापी भारी पड़ गया। झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। इस घटना में थाना छप्पर एसएचओ जगदीश विश्नोई और पंचतीर्थी चैंकी इंचार्ज रामकुमार घायल हो गए। मामले की जानकारी के अनुसार पुलिस दो भाईयों में हो रहे झगड़े में गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थी। आरोपी बड़ा भाई अपने छोटे भाई पर गोली चला चुका था। जब पुलिस वहां पहुंची तो सिरफिरे बड़े भाई ने उन पर भी फायरिंग कर दी। इस कारण थाना प्रभारी की टांग में दो गोलियां व चैकी इंचार्ज की टांग में एक गोली लगी।
पुलिस के अनुसार पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी अपने छोटे भाई को भी गोली मार चुका था जो गेट से टकराकर उसकी कनपट्टी को घायल करते हुए निकल गई। इससे पहले वह अपनी मां के सिर पर भी पिस्तौल के बट से जानलेवा प्रहार कर चुका था। हालात नाजुक देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आरोपी को काबू कर लिया।  जिसमें उसे चोटे भी पहुंची हैं, बहराल पुलिस उसका इलाज करवा रही है और उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।  एसपी के अनु्सार अगर एसएचओ और चैकी प्रभारी साहस का परिचय देकर उसे काबू न करते तो न जाने वह कितने लोगों को गोली मार देता।
गांव कलांपुर निवासी बड़ा भाई परमिंद्र छोटे भाई राजेंद्र को अपने हिस्से की जमीन ठेके पर देना चाहता था, लेकिन छोटे को नाराजगी थी कि उसने पिछले साल उससे ठेका वापस क्यों ले लिया था? बात भले मामूली सी थी, लेकिन बढ़ते-बढ़ते इस कदर बढ़ गई कि गुस्से में पागल होकर बड़े भाई परमिंद्र ने पहले अपने छोटे भाई राजेंद्र को गोली मार दी। बीच-बचाव करने आई अपनी मां के सिर पर पिस्तौल के बट से जानलेवा प्रहार कर दिया।  हद तो उस वक्त हो गई जब मौके पर आई पुलिस पर भी इस सिरफिरे ने फायरिंग कर दी, जिसमें इलाके के एसएचओ, सहित चैकी प्रभारी घायल हो गए। चारों घायल स्थानीय गाबा अस्पताल में उपचाराधीन हैं। राजेंद्र सिंह की माने तो परमिंद्र ने करीब 20 राउंड फायर किए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *