दो बाइक चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

Spread the love



काशीपुर। चोरी की गई बाइक पर सवार होकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर कुण्डा थाना पुलिस ने उनकी निशानदेही पर काशीपुर व ठाकुरद्वारा से चोरी की गई दो बाइकें बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार मूलतः ग्राम अजगरबा पोस्ट खैरी थाना बंजरिया जिला पूरवी चम्पारण बिहार तथा हाल में हरियावाला, कुण्डा निवासी गणेश साहनी पुत्र पारस साहनी  ने वृहस्पतिवार को थाना कुण्डा में तहरीर देकर बताया कि 19 जून को सि(ार्थ पेपर मिल आवासीय कालौनी की चारदीवारी के अन्दर कमरे के बरामदे में खड़ी उसकी बाइक संख्या-यूके-19।-5674 की रात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी। तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पुलिस ने धारा 380 आईपीसी के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही बाइक बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। आज सुबह कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार व मनोहर चन्द, कांस्टेबल सुमित पंवार, मनोज बोरा, योगेश चौधरी द्वारा थाना कुण्डा व थाना ठाकुरद्वारा की सीमा पर काशीपुर-मुरादाबाद रोड पर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों  व वाहनों की चौकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति काशीपुर की तरफ से ठाकुरद्वारा की ओऱ आते दिखाई दिये। रुकने का इशारा करने पर वे बाइक मोड़ने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा भागने का मौका दिये बिना पकड़ लिया गया। इनकी बाइक के आगे व पीछे नम्बर प्लेट नहीं थी। पूछताछ में दोनों ने उक्त बाइक को 19 जून की रात सि(ार्थ पेपर मिल के अन्दर आवासीय कालौनी की चार दिवारी के अन्दर कमरे के बरामदे से चोरी करना बताया। साथ ही काशीपुर व ठाकुरद्वारा से अन्य दो बाइक चोरी करना व उक्त बाइकों को कुदईयोवाला के पास खण्डहर में छुपाकर रखना बताया, जिन्हें पुलिस ने बरामद करते हुए दोनों को धारा 380/411/34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अमित यादव पुत्र नारायण सिंह हाल निवासी ग्राम बसई थाना कुण्डा तथा पूर्व निवासी डबल फाटक नेता कालौनी थाना मझौला जिला मुरादाबाद और सानू कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी शेरपुर थाना काँठ जिला मुरादाबाद शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा नशा करते हैं और नशे की पूर्ति हेतु उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में बाइक चोरी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello