दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाईकिल समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है। ग्राम बैंतवाला थाना कुण्डा निवासी जमील अहमद पुत्र अलताफ की मोटरसाईकिल कुछ समय पहले अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिस पर कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने अपनी टीम के साथ बाइक चोर अजीम उर्फ पांडे उर्फ फांडा पुत्र मौहम्मद सद्दीक निवासी मछली बाजार ठाकुरद्वारा एवं वहीं का निवासी गौरव उर्फ लक्की पुत्र योगेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपुल जोशी, उनि गिरीश चन्द, का. प्रेम कनवाल, का. ईश्वर सिंह सिंह शामिल थे।