काशीपुर। नगर में अलग-अलग स्थानों से दो बाइकें चोरी हो गयीं। पहली घटना में मौहल्ला सिंघान निवासी सरित नागर पुत्र गंगा प्रसाद की हीरो स्पलेंडर बाइक संख्या-यूके18 डी-7354 बीती 28 मार्च को चोरी चली गई, जबकि शक्तिनगर निवासी विपुल कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र की यामाहा बाइक संख्या-यूके06 एस-6584 बीते रोज पंत पार्क के निकट से चोरी हो गई। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।