श्योपुर । बड़ौदा की रहने वाली मोनिका मीणा उम्र 28 वर्ष ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। तीनों के शव माधवपुर में रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिले। मंगलवार को शव की पहचान की गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर मृतक मोनिका को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। शवों को सड़क पर रखकर भीड़ ने चक्काजाम किया।
पुलिस ने मोनिका के पति रामू मीणा सहित 7 लोगों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनिका मीणा की शादी 2014 में बड़ौदा के रामू मीणा के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे बेटा सुधीर 2 वर्ष और बेटी वैष्णो 5 वर्ष थी। मोनिका रविवार को अपने दोनों बच्चों के साथ लापता हो गई थी।