Aaj Ki Kiran

दो बच्चे लिफ्ट में ही फंसेःघटना से परिवार और बच्चे सहमे

Spread the love

ग्रेटर नोएडा। साया जिऑन सोसाइटी में रविवार रात में ग्राउंड फ्लोर से ऊपर फ्लैट में जा रहे दो बच्चे करीब 40 मिनट तक लिफ्ट में ही फंसे रहे। घटना से परिवार और बच्चे भी सहमे गए। घटना के समय बिजली चली गई थी और जेनरेटर सेट भी नहीं चल सका। लोगों ने मदद के लिए प्रबंधन से चाबी मांगी तो उनके पास से चाबी तक भी नहीं मिल सकी। बच्चों की मां ने बताया कि वह आई टावर में दसवें फ्लोर पर रहती हैं। रविवार रात के समय उनका 13 साल का बेटा और 9 साल की बेटी पार्क में खेलकर घर लौट रहे थे। लिफ्ट अटकने से पहले बच्चों ने घर पर फोन करके सूचना दी थी। वह बच्चों के इंतजार में गेट में खड़ी थीं, जब बच्चे ऊपर नहीं आए। बारिश के चलते लाइट भी चली गई। तो परिवार के लोग दसवें फ्लोर से नीचे तक लिफ्ट देखते हुए गए, लेकिन बच्चे कही भी दिखाई नहीं दिए। घटना के समय लाइट जाने के बाद भी डीजी सेट नहीं चालू हुआ। साथ ही लिफ्ट खोलने के लिए प्रबंधन की तरफ से कोई भी आगे नहीं आया। गार्ड और प्रबंधन से चाबी लेने के लिए मदद मांगी तो उन्होंने चाबी होने से इनकार कर दिया। आसपास के लोगों ने लिफ्ट के अंदर डंडे डालकर थोडा गैप किया। 40 मिनट बाद बिजली आने के बाद लिफ्ट शुरू हुई और बच्चे सीढ़ियों से घर आ गए। घटना के बाद से दोनों बच्चे डरे हुए हैं। ऐसे में अब परिवार ने बिसरख कोतवाली में भी शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *